सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन देशों के लड़ाकू विमानों ने यमन में हूथी विद्रोहियों के खिलाफ फिर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। लड़ाकू विमानों ने तायेज शहर पर विद्रोहियों के ठिकाने पर रॉकेट दागे।
अदन, हूता और दलेह शहर में भी विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष की खबर है। गौरतलब है कि बुधवार की रात को सऊदी अरब ने यमन में पिछले 4 हफ्तों से जारी अभियान के समाप्त होने की घोषणा की थी।
यमन में हूथी विद्रोहियों ने सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन देशों से अपने खिलाफ हमले रोकने की अपील की क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे पर होने वाली वार्ता की शर्त है।
इससे पहले 2012 में संयुक्त राष्ट्र के प्रयास से खाड़ी की देशों में शांति समझौता हुआ था, जिससे पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को अपना पद छोड़ना पड़ा था। इससे सालेह के 3 दशक के शासन के खिलाफ खूनी हिंसक प्रदर्शनों के दौर पर विराम लग गया था।