Ab Bolega India!

Mecca Masjid major accident

macca-masjid

पवित्र मुस्लिम शहर मक्का की ग्रांड मस्जिद में निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन के गिरने की वजह से हुए हादसे में 107 लोगों की मौत हो गयी और 238 घायल हो गये.सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की विप्रसिद्ध मस्जिद अल हरम में एक क्रेन गिरने से हुए हादसे में अबतक कम से कम 107 लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि 238 लोग घायल हो गए है जिसमें नौ भारतीय भी शामिल है.

सऊदी अरब नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के महानिदेशक जनरल सुलेमान अल अम्र ने अल-लखबरिया टेलीविजन को बताया कि हादसे में 238 लोग घायल हुए है. उन्होंने कहा कि सभी मृतको और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, दुर्घटना स्थल पर अब कोई हताहत नहीं है. श्री अल अम्र के मुताबिक इलाके में तेज हवा और बारिश यह क्रेन टूट गया.

मक्का और मदीना में मस्जिदों के प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि काबा की परिक्रमा कर रहे जायरिनों पर मस्जिद के एक हिस्से को तोडते हुए क्रेन टूट कर गिर गया.सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में मस्जिद के उस भाग में खून से लथपथ कई शव दिखायी दे रहे हैं जिस हिस्से में क्रेन गिरी थी.भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक घायलों में नौ भारतीय भी शामिल है. श्री स्वरूप ने ट्वीट कर कहा कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मक्का में हुए हादसे पर नजर बनायी है.

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. भारतीय डॉक्टरों को सभी सरकारी अस्पतालों में भेजा गया है और हमें अभी और अधिक जानकारी का इंतजार हैं.’’ दुनियाभर के लाखों लोग हर साल यहां हज या पर आते हैं.मक्का में 2011 से मस्जिद बड़ा करने का काम चल रहा है. इसके लिए कई क्रेन लगाई गई हैं. शुक्रवार को आई तेज आंधी के कारण इनमें से एक भारी-भरकम क्रेन गिर पड़ी. हादसा हज या से दस दिन पहले हुआ है. या 21 से 26 सितंबर के बीच होने वाली है.

Exit mobile version