सऊदी अरब में कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 11 लोग घायल हो गए.सउदी सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने इस संबंध में बताया कि जुबैल यूनाइटेड पेट्रोकेमिकल में करीब 11 बज कर 40 मिनट पर किन्ही कारणों से आग लग गई.
समाचार एजेंसी ने कंपनी के हवाले से खबर दी कि फैक्ट्री में रखरखाव के काम के दौरान आग लगी.कंपनी ने बताया कि आग लगने के कारण वहां काला धुंआ निकला जिसके कारण संयंत्र में काम कर रहे ठेकेदारों की मौत हो गई. आग की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 11 बुरी तरह से घायल है. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.