Ab Bolega India!

अमेरिकी ड्रोन ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया

drone-plane

अमेरिकी ड्रोन के हमले में खूंखार हक्कानी नेटवर्क के कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए हैं। सीआईए की तरफ से संचालित पायलट विहीन विमान ने उत्तर वजीरिस्तान के दत्ता खेल के अलवारा मंडी इलाके में कल रात एक परिसर पर दो मिसाइल दागे। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि परिसर क्षतिग्रस्त हो गया और वहां छिपे पांच आतंकवादी मारे गए।

नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने कहा, ‘मारे गए लोग हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूह के थे।’ मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी क्योंकि यह इलाका पत्रकारों की पहुंच से बाहर है। उत्तर वजीरिस्तान वर्ष 2000 की शुरूआत से ही अलकायदा और तालिबान आतंकवादियों का गढ़ रहा है।

ड्रोन हमले पर प्रतिक्रिया जताते हुए विदेश विभाग ने एक बयान में हमले की निंदा की। बयान में बताया गया कि नवीनतम हमला ‘हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है।’ इसमें कहा गया है, ‘इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोगों में अविश्वास उत्पन्न होता है। इस तरह के हमले को बंद करने की अपनी मांग को हम दोहराते हैं।’

हक्कानी नेटवर्क एक आतंकवादी समूह है जो अमेरिका नीत नाटो सुरक्षा बलों और अफगानिस्तान के खिलाफ लड़ाई कर रहा है। अलकायदा से जुड़ा हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में पश्चिमी देशों और भारतीय हितों के खिलाफ भी कई घातक हमलों का जिम्मेदार रहा है जिसमें 2008 में काबुल में भारतीय दूतावास पर बम हमला भी शामिल है।

Exit mobile version