पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से तीस और लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से तीस और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,007 हो गई है। एनसीओसी ने कहा कि देश में 907 नए मामले भी सामने आए हैं, जो पिछले कुछ महीनों के मुकाबले अब तक का सबसे कम आंकड़ा है ।

इसी के साथ, कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 949,175 हो गई है।रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर ने कहा कि कुल 893,148 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या इस वक्त 34,020 है। देश में फिलहाल कुल 2,238 गंभीर रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

पाकिस्तान का पंजाब प्रांत 345,065 संक्रमणों और 10,642 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद सिंध में 332,254 संक्रमण और 5,341 मौतें हुई हैं।इस बीच, देश में 3,457,578 लोगों के पूर्ण टीकाकरण और 6,945,344 लोगों के आंशिक रूप से टीकाकरण के साथ देश में टीकाकरण अभियान जोरों पर है।

एनसीओसी के अध्यक्ष असद उमर ने कहा कि 12-18 जून तक औसतन 332,877 शॉट्स प्रति दिन के साथ 23 लाख से अधिक टीके की खुराक दे दी गई, जो अब तक का सबसे अधिक है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *