पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में दो कबाइली गुटों में जमीन को लेकर जारी संघर्ष में 47 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, अफगान सीमा से सटे दत्ता खेल कस्बे में विवादास्पद पर्वत क्षेत्र को लेकर दोनों गुटों में तीन दिनों से संघर्ष जारी है। इसमें 20 से ज्यादा घायल भी हो चुके हैं।
इस संघर्ष में दोनों गुटों द्वारा भारी हथियार और रॉकेट लॉन्चर के इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया की ओर से दी गई है। वहीं, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि संघर्ष माडा खेल और पैपली काबुल खेल कबाइलियों के बीच चल रहा है। पर्वत पर कब्जे को लेकर ये लड़ाई जारी है और पूरे इलाके में हालात हर दिन बिगड़ रहे हैं।