पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कार्यालयों पर हमले की साजिश रच रहे छह तालिबानी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) की एक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर शेखूपुरा में आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी की.
सीटीडी ने कहा छापेमारी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मारे गये.विभाग के अनुसार तीन आतंकी भागने में सफल रहे. उन्होंने साथ ही बताया कि आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सदस्य थे.उनके छिपने के ठिकाने से विस्फोटकों के अलावा, तीन एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और दो मोटरसाइकिल बरामद किये गये.