Ab Bolega India!

रूस से लड़ाकू हेलीकॉप्टर ख़रीदेगा पाकिस्तान

russian-helicopter

पाकिस्तान एमआई-35 लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को खरीदने के लिए रूस के साथ करार को अंतिम रूप देने के बिल्कुल करीब है। यह शीतयुद्ध काल के विरोधियों के बीच रक्षा संबंध अच्छे होने का संकेत है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ की तीन दिवसीय रूस यात्रा समाप्त होने के बाद डॉन ने यह जानकारी दी है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि समझौते पर कब और किस जगह हस्ताक्षर किए जाएंगे और कितने हेलीकॉप्टरों को खरीदा जाना है। पाकिस्तान 2009 से हेलीकॉप्टर खरीद समझौता करने का प्रयास कर रहा है।

दोनों देशों ने पिछले साल नवंबर में सैन्य संबंधों को मजबूती देने के मकसद से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के बाद एक अन्य तकनीकी सहयोग समझौता भी होना है जिससे पाकिस्तान को रक्षा उपकरणों की बिक्री का मार्ग खुलेगा। हेलीकॉप्टरों के अलावा अन्य रूसी हथियारों में भी पाकिस्तान रूचि दिखा रहा है।

Exit mobile version