Ab Bolega India!

PoK में Pak के खिलाफ जमकर नारेबाजी

pakistan-protest-reut-608

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं.उनका आरोप है कि इलाके में कई आतंकी कैंप चल रहे हैं, जिसने कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ जमकर नारेबाजी की.

पीओके के मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी, मीरपुर, गिल्‍गिट, दाइमेर और नीलम घाटी के स्थानीय लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर आए. लोगों का कहना है कि इस इलाके में आतंकियों के प्रशिक्षण के लिए चलाई जा रहे कैंपों के कारण उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो गई है.प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है. आतंकियों को शरण देने से किसी समस्या का हल नहीं निकलने वाला.

यह प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहे हैं जब नियंत्रण रेखा के पार (एलओसी) भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान नकारने में जुटा हुआ है.आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से पीओके के कई इलाकों में प्रदर्शनों का दौर तेज हो गया है. पहले लोग पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ और अब आतंकियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. 

Exit mobile version