प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनकी ओपन हार्ट सर्जरी के लिए शुभकामना दी.नवाज का ऑपरेशन अगले मंगलवार को ब्रिटेन में होना है.मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ साहब की मंगलवार को होने वाली ओपन हार्ट सर्जरी की सफलता के लिए और ऑपरेशन के बाद उनके जल्दी स्वस्थ होने एवं अच्छी सेहत के लिए मेरी शुभकामनाएं.
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी होगी.शरीफ (66) के करीबी आसिफ ने बताया कि डॉक्टरों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को ओपन हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिसके कारण उन्हें एक हफ्ते तक अस्पताल में रूकना होगा.उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों की इजाजत पर एक सप्ताह बाद ही प्रधानमंत्री यात्रा कर पाएंगे.