लाहौर में नवाज के घर पहुंचे मोदी

narendra-modi-nawaz-sharif-

नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त अचानक पाकिस्तान पहुंचे। लाहौर में 2 घंटे 40 मिनट रुके। पाक पीएम नवाज शरीफ उन्हें रिसीव कर जट्टी उमरा में अपने घर ले गए। मोदी करीब डेढ़ घंटे नवाज के घर थे। वहां नवाज की नातिन मेहरुन्निसा की शादी की रस्में चल रही थीं। इसके बावजूद दोनों नेताओं ने भारत-पाक रिश्तों पर बात की। 12 साल बाद कोई भारतीय पीएम पाकिस्तान दौरे पर थे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रोविन्स के गाह गांव में जन्मे मनमोहन सिंह ने 2007 में एक फंक्शन में कहा था, ”मैं सपना देखता हूं कि अपनी राष्ट्रीयता बनाए रखते हुए एक दिन अमृतसर में ब्रेकफास्ट, लाहौर में लंच और काबुल में डिनर करूं। कुछ इसी तरह मेरे पुरखों ने जिंदगी गुजारी। मैं भी यही चाहता हूं कि मेरे नाती-पोते भी ऐसी ही जिंदगी गुजारें।”वे तो ऐसा नहीं कर पाए लेकिन मोदी ने 9 साल बाद उनका सपना पूरा कर दिया। हालांकि, रिवर्स तरीके से।

मोदी के दिल्ली लौटने के बाद फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने ट्वीट किया- काबुल में ब्रेकफास्ट, लाहौर में चाय और दिल्ली में डिनर। भारतीय डिप्लोमैसी के लिए एक बेमिसाल दिन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लौट आए हैं।पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी के मुताबिक, ”दोनों मुल्कों में बातचीत आगे बढ़ाई जाएगी। ताकि रिश्ते नॉर्मल हो सकें।”पीपुल-टु-पीपुल कॉन्टैक्ट बढ़ाए जाएं, ताकि माहौल पैदा हो सके।”मोदी के दिल्ली लौटते ही शुक्रवार रात फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की मीटिंग की तारीख भी तय हो गई। एजाज चौधरी और हमारे फॉरेन सेक्रेटरी एस जयशंकर 15 जनवरी को इस्लामाबाद में मिलेंगे।

पिछली बार अटल बिहारी वाजपेयी जनवरी 2004 में पाकिस्तान गए थे। वाजपेयी के बाद पीएम बने मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।मोदी से पहले जवाहर लाल नेहरू (दो बार), राजीव गांधी (दो बार) और अटल बिहारी वाजपेयी (दो बार) पाकिस्तान जा चुके हैं।शरीफ ने मोदी, मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, आईके गुजराल, नरसिंहा राव और चंद्रशेखर मुलाकात कर चुके हैं।वे 25 साल में 6 भारतीय प्रधानमंत्रियों से कुल 21 बार मुलाकात करने वाले अकेले पाकिस्तानी नेता हैं।

25 दिसंबर को मोदी लाहौर गए। इसी तारीख को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आता है। अटलजी पीएम रहते दो बार पाकिस्तान गए थे।इसी तारीख को नवाज शरीफ का बर्थ-डे आता है। वे 66 साल के हो गए। जब अटलजी ने 1999 में लाहौर बस यात्रा शुरू कराई थी, तब पाकिस्तान में नवाज ही पीएम थे।25 दिसंबर को मोहम्मद अली जिन्ना का भी जन्मदिन आता है, जिन्हें पाकिस्तान के कायद-ए-आजम कहा जाता है।

मोदी ने शुक्रवार को अफगानिस्तान से सदियों पुराने दोस्ताना रिश्तों को और मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया।पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ ऐसे भी हैं जो हमें यहां नहीं देखना चाहते। उन्हें हमारी मौजूदगी साजिश दिखती है।लेकिन इसके बाद ट्विटर पर लाहौर जाने की बात कहकर मोदी ने सबको चौंका दिया।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *