ट्रैवल बैन हटने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ दुबई चले गए। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट से हटाने का आदेश दिया था। देश छोड़ने से पहले उन्होंने कहा कि वे जल्द ही वापस आएंगे। बता दें कि मुशर्रफ तीन साल पहले देश लौटे थे।
मुशर्रफ ने कहा, “मैं एक कमांडो हूं और अपने देश से प्यार करता हूं। मैं कुछ ही हफ्तों या महीनों में वापस आउंगा।उन्होंने कहा कि वे पिछले कई सालों से बीमार हैं और इलाज के लिए दुबई जा रहे हैं। लौटते ही पॉलिटिक्स में एक्टिव होंगे।गुरुवार को ही होम मिनिस्टर निसार अली खान ने कहा था सरकार ने मुशर्रफ से ट्रैवल बैन हटाने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी बीमारी की वजह से मु्शर्रफ को राहत दी थी।
निसार अली के मुताबिक, मुशर्रफ ने अपने खिलाफ चल रहे सभी मामलों की सुनवाई कोर्ट में पेश होने का वादा किया है। उन्होंने यह भी वादा किया है कि वे चार-छह हफ्ते में लौट आएंगे।मुशर्रफ रीढ़ की बैक बोन में फ्रैक्चर से परेशान हैं। पाकिस्तान में इसका इलाज नहीं हो सकता, इसलिए वे दुबई गए हैं।मुशर्रफ पर 3 नवंबर 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। 5 अप्रैल 2013 को उनका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाला गया था।
31 मार्च को उन्हें तीन जजों की स्पेशल कोर्ट में अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाना है।दो साल पहले कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था।वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मुशर्रफ के देश छोड़ने पर नाराजगी जाहिर की है।पार्टी चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा, “तानाशाह का देश से बाहर जाना डेमोक्रेसी के लिए खतरा है।वह बेनजीर भुट्टो के मर्डर केस में आरोपी हैं।”
जनवरी में ही एंटी टेररिस्ट कोर्ट ने मुशर्रफ को बलूच नेता अकबर बुग्ती मर्डर केस से बरी कर दिया था।मुशर्रफ के आर्मी चीफ रहते हुए मिलिट्री ऑपरेशन में बुग्ती की मौत हो गई थी। यह मुशर्रफ के लिए सबसे बड़ी राहत की बात थी।अक्टूबर, 1998 में जनरल का पद मिला और आर्मी चीफ बने।1999 में तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ का तख्तापलट किया।2002 आम चुनावों में बहुमत से जीत दर्ज की।
मुशर्रफ के रहते ही जुलाई 2007 में लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई हुई। इसमें 105 लोगों से ज्यादा लोग मारे गए थे।उन पर नवंबर 2007 में पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने का आरोप है।इसके बाद 2008 में उनके 65वी सालगिरह पर संसद ने महाभियोग की कार्रवाई शुरू की। मुशर्रफ पर पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या का मामला भी चल रहा है। दिसंबर 2007 में बेनजीर की एक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी।