पूर्व प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ माइनर हार्ट अटैक आने के बाद बेहोश होकर अपने ही घर में गिर गए। 72 साल के पूर्व आर्मी चीफ को कराची के पीएनएस शिफा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।कराची के पीएनएस शिफा हॉस्पिटल में मुशर्रफ के भर्ती होने के बाद सिक्युरिटी टाइट कर दी गई है।डॉक्टर्स की टीम उनकी हेल्थ को लगातार ऑब्जर्व कर रही है।मुशर्रफ को साल 2014 से हेल्थ से जुड़े इशू हैं। दो साल पहले कोर्ट में पेशी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था।
बीते महीने ही एंटी टेररिस्ट कोर्ट ने मुशर्रफ को बलूच नेता अकबर बुग्ती मर्डर केस से बरी कर दिया था।मुशर्रफ के आर्मी चीफ रहते हुए मिलिट्री ऑपरेशन में बुग्ती की मौत हो गई थी। यह मुशर्रफ के लिए सबसे बड़ी राहत की बात थी।अक्टूबर, 1998 में जनरल का पद मिला और आर्मी चीफ बने।1999 में तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ का तख्तापलट किया।2002 आम चुनावों में बहुमत से जीत दर्ज की।
मुशर्रफ के रहते ही जुलाई 2007 में लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई हुई। इसमें 105 लोगों से ज्यादा लोग मारे गए थे।उन पर नवंबर 2007 में पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने का आरोप है।इसके बाद 2008 में उनके 65वें जन्मदिन पर संसद ने महाभियोग की कार्रवाई शुरू की। मुशर्रफ पर पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या का मामला भी चल रहा है।दिसंबर 2007 में बेनजीर की एक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी।