बाल यौन उत्पीड़न स्कैंडल में तीन और गिरफ्तार

rape

पुलिस ने भारत की सीमा से सटे पंजाब के एक गांव में सामने आए देश के सबसे बडे बाल यौन शोषण स्कैंडल में मुख्य आरोपी और दो अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या नौ हो गयी है. वैसे पीड़ित बच्चों के परिवारों ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है.लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर कसूर जिले के गेंदा सिंह गांव में एक गिरोह द्वारा कम से कम 280 बच्चों का यौन शोषण करते हुए फिल्म बनायी गयी. गिरोह इन बच्चों के अभिभावकों को ब्लैकमेल करने के लिए इन सैकड़ों वीडियों का इस्तेमाल करते थे.

कसूर के पुलिस प्रमुख राय बाबर ने सोमवार को बताया कि मुख्य आरोपी हसीब आमिर को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.बाबर ने कहा, ‘‘आरोपी ने कई बच्चों पर यौन हमला करने एवं उनके अभिभावकों ब्लैकमेल करने की बात कबूली.’’उनके अनुसार पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनके नाम प्राथमिकी में हैं.

पिछले महीने इस स्कैंडल के सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह के 15 संदिग्धों के खिलाफ अप्राकृतिक यौनाचार और जबरन वसूली के आरोपों में मामले दर्ज किए थे. अबतक नौ संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं.
हालांकि हसीब ने कसूर थाने में मीडिया से कहा, ‘‘मैंने तो बस अपराध की फिल्म बनायी, मैं कभी उसमें शामिल नहीं हुआ.’’प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर कड़ा रूख अपनाते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निश्चय प्रकट किया.

पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस मामले की जांच के लिए ऊपरी अदालत के न्यायाधीशों का एक न्यायिक आयोग बनाने का आदेश दिया है.इसी बीच 19 साल के एक विद्यार्थी ने पुलिस में शिकायत की कि जब वह नौ साल का था तब हसीब और अन्य आरोपियों ने उससे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया. उसके परिवार ने पुलिस पर अपराधियों को बचाने और उन्हें गांव से भाग जाने का मौका देने का आरोप लगाया.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …