पठानकोट हमले में अपने वादे से पलटा पाकिस्तान

pakistanJIT-kqHC--621x414@L

पठानकोट अटैक की जांच में मदद का भरोसा दिलाने के बाद पाकिस्तान पलट गया है। भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने गुरुवार को कहा- ये लेन-देन की नहीं बल्कि कोऑर्डिनेशन की बात है। भारत ने इस पर कहा है कि दोनों देश एक-दूसरे को मदद की शर्त पर ही रजामंद हुए थे। पाकिस्तान ने भारत के साथ जारी पीस प्रॉसेस को भी सस्पेंड कर दिया है। 

अब्दुल बासित ने कहा, ”दोनों देशों के बीच कोई मीटिंग शेड्यूल नहीं है। मेरे ख्याल से फिलहाल पीस प्रॉसेस सस्पेंड है।बासित नई दिल्ली में 2 जनवरी को हुए पठानकोट अटैक के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे।एनआईए के पाकिस्तान जाने की बात पर उन्होंने सीधा जवाब न देते हुए कहा कि ये लेन-देन की नहीं बल्कि कोऑर्डिनेशन की बात है।बता दें कि NIA ने पाकिस्तान से उसे वहां जाकर जांच की परमिशन देने को कहा था।

पाकिस्तान में अरेस्ट किए गए कुलभूषण जाधव को लेकर बासित ने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में कौन अशांति फैला रहा है।बता दें कि पाकिस्तान जाधव को रॉ का जासूस बता रहा है।जाधव से भारत को पूछताछ करने देने के मामले में बासित ने कहा कि इस बारे में बातचीत अभी चल रही है। कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।मसूद अजहर पर बैन कराने की भारत की कोशिशों पर चीन के वीटो की बासित ने तारीफ की।

बासित ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान के पीस प्रॉसेस को सपोर्ट करने की बात है तो पाकिस्तान ने UN शांति मिशन में सबसे बड़ा दल भेजा है।बासित ने कहा कि भारत के साथ आने वाले समय में फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की बातचीत का कोई प्लान नहीं है।उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता है भारत पीस प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है। हम इसके शुरू किए जाने का इंतजार कर सकते हैं। हम दोनो देशों के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए डायलॉग को जरूरी मानते हैं।उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पठानकोट अटैक की जांच करने आई पाक जेआईटी के साथ भारत ने सहयोग नहीं किया।

फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने कहा- हमने पाकिस्तानी हाई कमिश्नर का बयान देखा है।हम यह साफ करना चाहेंगे कि 26 मार्च 2016 को इंडियन हाई कमीशन ने पाकिस्तानी फॉरेन मिनिस्ट्री को ये बता दिया था कि इस सिलसिले में मौजूदा कानूनी प्रॉविजंस को फॉलो करते हुए ही दोनों देशों की टीमों के दौरे होंगे।दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को मदद की शर्त पर ही रजामंद हुए थे। इसके अनुसार ही पाकिस्तान की जेआईटी ने 27 मार्च से 1 अप्रैल 2016 तक भारत का दौरा किया।

जहां तक फॉरेन सेक्रेटरी लेवल की बातचीत का सवाल है तो ये बासित का बयान है। पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्ट्री का बयान उनसे अलग है।
पाक फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा है कि दोनों देश एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में हैं और बातचीत के ड्राफ्ट को तय किया जा रहा है।यह इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच बातचीत होगी।हम दोबारा इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत ही सबसे अच्छा तरीका है।

पार्टी स्पोक्सपर्सन मनीष तिवारी ने कहा- अगर सरकार को यह उम्मीद थी कि पठानकोट हमले में पाकिस्तान के शामिल होने की बात पर जेआईटी मुहर लगा देगी तो वह मूर्ख है।पीएम और बीजेपी अंधी राष्ट्रीयता छोड़ें और पाकिस्तान को लेकर फॉरेन पॉलिसी पर फिर से विचार करें।कांग्रेस लीडर राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान को जो करना है वो करे, लेकिन हमें उसके आगे झुकना नहीं चाहिए।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *