Ab Bolega India!

पाक पुलिस ने पठानकोट हमले के तीन संदिग्धों को किया गिफ्तार

Pathankot-Airbase-Attack

पठानकोट आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को पाकिस्तान की एक अदालत ने छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। वायुसेना के एयरबेस पर किए गए इस आतंकी हमले में कुछ दिन पहले ही एफआईआर दर्ज की गई थी।डान अखबार की मानें तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुजरानवाला में एटीसी-2 जज बुशरा जमां की अदालत में शनिवार को खालिद महमूद, इरशादुल हक और मोहम्मद शोएब को पेश किया गया।

न्यायाधीश जमां ने उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और तीनों को आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के सुपुर्द कर दिया। उन्हें दो जनवरी को पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा है। उन्हें एक अज्ञात जगह पर जांच के लिए ले जाया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह तो पता नहीं चला है कि इन तीनों को कब गिरफ्तार किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि इन्हें इस महीने की शुरुआत में एफआईआर दर्ज करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया होगा।पठानकोट में हुए हमले में सात सुरक्षाकर्मी मार दिए गए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का हाथ बताया जा रहा है।

Exit mobile version