पाकिस्तान बनेगा तीसरा सबसे बड़ा परमाणु जखीरा वाला देश

pakistan

पाकिस्तान दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का जखीरा रखने वाला देश बन सकता है। उसके आगे सिर्फ अमेरिका व रूस होंगे और भारत से दोगुना परमाणु हथियारों का जखीरा होगा। वाशिंगटन पोस्ट ने दो अमेरिकी थिंक टैंकों की ‘ए नार्मल न्यूक्लियर पाकिस्तान’ शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है। कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस और स्टिम्सन सेंटर की ओर से गुरुवार को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि परमाणु हथियारों के विकास में पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत से तेजी से आगे निकल रहा है। वह संभवत: हर साल 20 परमाणु हथियारों का निर्माण कर रहा है।

रिपोर्ट में विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है कि भारत के सौ परमाणु हथियारों की तुलना में पाकिस्तान के पास करीब 120 परमाणु हथियार हैं। इस रिपोर्ट का अनुमान है कि पाकिस्तान के पास पांच से दस साल के भीतर 350 परमाणु हथियारों का जखीरा हो सकता है। इस मामले में भारत से पाकिस्तान आगे निकल सकता है क्योंकि उसके पास उच्च संवर्धित यूरेनियम का बड़ा भंडार है जिसका उपयोग तेजी से कम क्षमता वाले परमाणु हथियारों के निर्माण में हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास प्लूटोनियम का बड़ा भंडार है जिसकी उच्च क्षमता वाले हथियार बनाने में जरूरत पड़ती है। 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …