फ़िलहाल FATF की ग्रे लिस्ट में ही बरकरार रहेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान की पोल दुनियाभर के सामने खुल चुकी है। अब पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है। आतंकियों पर लगाम न लगाना पाकिस्तान महंगा पर सकता है।

पेरिस में गुरुवार को एफएटीफए की हुई ऑनलाइन बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखे जाने का फैसला किया गया है। FATF की ओर से बैठक के बाद जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ एजेंडे को पूरा करने में विफल रहा है।

FATF ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ 37 सूत्रीय एजेंडे को तीन साल में पूरा करने में पूरी तरह असफल रहा है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित घोषित आतंकवादियों के खिलाफ भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।

बैठक के बाद एफएटीफए ने कहा कि पाकिस्तान को सभी 1267 और 1373 नामित आतंकवादियों के खिलाफ वित्तीय प्रतिबंधों का प्रभावी ढंग से काम करना चाहिए। साथ ही FATF ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कमियों को दूर करने के लिए अपनी कार्य योजना में शेष तीन बिंदुओं को लागू करने पर काम करना जारी रखना चाहिए।

एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आजतक हमारे 27 कार्ययोजनाओं में से केवल 24 को ही पूरा किया है। अब इसे पूरा करने की समयसीमा खत्म हो गई है। इसलिए, एफएटीएफ जून 2021 तक पाकिस्तान से सभी कार्ययोजनाओं को पूरा करने का अनुरोध करता है।

आपको बता दें कि जून, 2018 में पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में रखा गया था और 27 मुद्दों को लागू कर वैश्विक चिंताओं को दूर करने के लिए समय सीमा दी गई थी। दरअसल ग्रे सूची में शामिल देश वो होते हैं, जहां आतंकवाद की फंडिंग और  मनी लॉन्ड्रिंग का जोखिम सबसे ज्यादा होता है, लेकिन ये देश एफएटीएफ के साथ मिलकर इसे रोकने को लेकर काम करने के लिए तैयार होते हैं।

पाकिस्तान हमेशा एफएटीएफ की बैठकों से पहले यह दिखाने की कोशिश करता है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, मगर बैठक खत्म होने के बाद फिर से अपने पुराने रास्ते पर लौट आता है और आतंक को लगातार पनाह देता रहता है।गौरतलब है कि पाकिस्तान की आर्थिक हालात अभी बेहद खराब है और उसे चीन से लेकर दुनिया के कई संस्थाओं से लोन लेना पड़ रहा है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *