इस्लामाबाद में प्रशासन की तरफ से स्मार्ट लॉकडाउन लागू करने की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि यहां हाल के दिनों में कोविड-19 के नए मामलों और मौतों में इजाफा देखने को मिला है।
रिपोर्ट में कहा है कि इस्लामाबाद के जिला स्वास्थ्य कार्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार का मूल्यांकन करने के लिए संकेतक निर्धारित किए हैं, ताकि स्मार्ट लॉकडाउन को लागू किया जा सके।
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर जईम जिया ने डॉन न्यूज को बताया कि संकेतक के हिसाब से वायरस के प्रसार का मूल्यांकन करने के लिए काम जारी है, जिसमें मानक संचालन प्रक्रियाओं के प्रति जनता की प्रतिक्रिया, सक्रिय मरीजों की संख्या, दैनिक मामले जैसी बातें शामिल हैं।
जिया ने आगे कहा हेल्थ ऑफिस ने इस्लामाबाद के इलाकों को रेड, ऑरेन्ज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत किया है। स्थिति काफी गंभीर है और सख्त उपायों को अपनाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के अलावा हमारे पास और कोई रास्ता भी नहीं है।