पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सिलसिलेवार दोहरे बम विस्फोट की चपेट में एक ट्रेन के आने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट बोलन जिले में क्वेटा से रावलपिंडी की ओर जा रही जाफर एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान एक रेलवे पटरी पर हुआ.
एक पुलिस सूत्र ने कहा कि पहले विस्फोट में ट्रेन के इंजन जबकि दूसरे में एक डिब्बे को निशाना बनाया गया. घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.