पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव आज होगा

पाकिस्तान में नए पीएम का चुनाव आज होगा। पीएमएल-एन के शाहिद खाकान अब्बासी समेत कुल 6 कैंडिडेट मैदान में हैं। विपक्षी दल अब्बासी के खिलाफ अपना कोई ज्वाइंट कैंडिडेट खड़ा करने को लेकर रजामंदी बनाने में सोमवार को विफल रहे थे। बता दें कि पाक सुप्रीम कोर्ट ने 28 जुलाई को पनामा पेपर्स स्कैंडल में नवाज शरीफ को दोषी ठहराया था, जिसके बाद उन्हें पीएम पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश भी दिया था। 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रेसिडेंट ममनून हुसैन ने सदन के नए नेता का चुनाव करने के लिए मंगलवार को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने अब्बासी को इंटरिम पीएम पद का कैंडिडेट बनाया है। अब्बासी ने सोमवार को नेशनल असेंबली के सेक्रेटरी जावेद रफीक मलिक को अपना नॉमिनेशन पेपर सौंपा।

नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनकी अगुआई में हुई पार्टी की बैठक में अब्बासी को इंटरिम पीएम पद का कैंडिडेट चुना गया था। अगर अब्बासी पीएम चुने जाते हैं तो वे 45 दिनों तक पाक के इंटरिम पीएम का पद संभालेंगे। हालांकि अब्बासी का चुना जाना तय है। मीडिया से बातचीत में अब्बासी ने कहा कि वह अपने टेन्योर में नवाज शरीफ की पॉलिसीज को आगे बढ़ाएंगे।

इन 45 दिनों के दौरान ही नवाज शरीफ के भाई और पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस के सीएम शाहबाज शरीफ नेशनल असेंबली (संसद) का चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद वह अब्बासी की जगह पीएम की कुर्सी संभालेंगे।पीएम पद के लिए साझा कैंडिडेट को लेकर विपक्षी दलों में सहमति नहीं बन पाई। लिहाजा इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ ने शेख रशीद को नॉमिनेट किया किया है।

हालांकि उसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी का समर्थन नहीं मिला।पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने खुर्शीद शाह और नावीद कमर से नॉमिनेशन दाखिल करने को कहा है। एमक्यूएम-पाकिस्तान की किश्वर जेहरा और जमात-ए-इस्लामी के शाहिबजादा तारिकुल्ला ने भी नॉमिनेशन दाखिल किया है।सोमवार को सहमति नहीं बन पाने के बावजूद विपक्षी दल अभी भी ज्वाइंट कैंडिडेट खड़ा करने को लेकर रजामंदी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीपीपी, पीटीआई और अन्य दल मंगलवार को भी इस पर चर्चा करेंगे, लेकिन इनका ज्वाइंट कैंडिडेट किसी भी हालत में अब्बासी को हरा नहीं सकेगा क्योंकि 342 सीटों वाले सदन में पीएमएल-एन को बहुमत हासिल है।पाकिस्तान के कॉन्स्टिट्यूशन के मुताबिक पीएम कैंडिडेट को जीतने के लिए 342 में से 172 वोटों की जरूरत होती है। पीएमएल-एन और इसके गठबंधन सहयोगियों के पास कुल 209 सीटें हैं।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *