भारत से कश्मीर मसले पर बात करना चाहता है पाकिस्तान. पाकिस्तान ने भारत को कश्मीर पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया और कहा कि मुद्दे का हल दोनों देशों का अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य है.हालांकि भारत का जोर इस बात पर रहा है कि भारत-पाक संबंधों में समकालीन और प्रासंगिक मुद्दों पर ही वह बात करेगा.
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने एक बयान में कहा, भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को बातचीत के लिए एक पत्र सौंपने की खातिर बुलाया गया था.जकारिया ने कहा, विदेश सचिव ने भारतीय उच्चायुक्त को सोमवार दोपहर बाद बुलाया और उन्हें अपने भारतीय समकक्ष के लिए एक पत्र सौंपकर उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के मुख्य विषय जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया.
दोनों देशों में इस मुद्दे पर वाक्युद्ध को लेकर द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच यह आमंत्रण दिया गया है.पत्र में सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अनुरूप, जम्मू-कश्मीर विषय के हल के लिए दोनों देशों भारत और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य को रेखांकित किया गया है.