पाकिस्तान के गृहमंत्री एहसान इकबाल एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए। पंजाब प्रांत के नरोवल में एक रैली के दौरान उन्हें एक शख्स ने गोली मार दी। हालांकि, गोली उनके कंधे को छूती हुई निकल गई। एहसान के बेटे अहमद इकबाल ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि अब उनके पिता खतरे से बाहर हैं।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने एहसान पर 18 मीटर की दूरी से हमला किया था। हालांकि, सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमलावर पर काबू पा लिया। जिला पुलिस अधिकारी इमरान किश्वर ने बताया कि शख्स ने एहसान पर फायरिंग के लिए 30 बोर की पिस्तौल इस्तेमाल की थी।
अभी तक साफ नहीं हो सका है कि एहसान पर ये हमला क्यों किया गया, लेकिन पुलिस ने पकड़े गए शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है।पंजाब प्रांत के सांसद राणा मन्नान ने बताया कि एहसान जैसे ही गाड़ी में बैठने गए, हमलावर ने मौका देखकर उन पर गोली चला दी। बता दें कि पाकिस्तान में लंबे समय से नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भी इसी तरह एक हमलावर ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।पाकिस्तान की डॉन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना को हत्या का प्रयास बताया है।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता मलिक अहमद खान ने बताया कि गृहमंत्री एहसान इकबाल अब ठीक हैं और उन्हें लाहौर शिफ्ट कर दिया गया है। मलिक ने बताया कि हमलावर की पहचान नरोवाल के ही रहने वाले अबिद हुसैन (22) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो मंत्री के इतने करीब कैसे पहुंचा।