पाकिस्तान से भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को निकाला गया

gautam-bambawale

पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किये जाने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने जवाबी कदम उठाते हुए इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को निष्कासित कर दिया.पाकिस्तानी विदेश मांलय के आज रात यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को तलब करके पाकिस्तान सरकार के इस निर्णय के बारे में जानकारी दी.

विदेश सचिव ने आरोप लगाया कि श्री सुरजीत सिंह राजनयिक शिष्टाचार के परे जाकर आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त है जो विएना संधि का उल्लंघन है.उन्होंने कहा कि श्री सिंह अपने परिवार के साथ 29 अक्टूबर तक पाकिस्तान छोड़ दे.इससे पूर्व भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी के लिये रक्षा दस्तावेजों के साथ पकड़े जाने के बाद उसे अवांछित व्यक्ति करार देकर 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिये कहा था.

भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर ने आज सुबह नयी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाया तथा अख्तर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी दी और उन्हें इस मामले में बरामद साक्ष्य दिखाये.इसके बाद श्री जयशंकर ने महमूद अख्तर को अवांछित घोषित करने के फैसले की जानकारी दी और उसे परिवार के साथ 29 अक्टूबर तक यानी 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने के लिए कहा था.

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *