Ab Bolega India!

26/11 की सुनवाई में नहीं पहुँचा लखवी

lakhavi

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी एक बार फिर मामले की सुनवाई के दौरान अदालत नहीं आया। इस मामले में लखवी समेत सात के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। इस बीच आतंकरोधी अदालत (एटीसी) ने मामले में चार और गवाहों को एक जुलाई तक बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है।अधिकारियों ने बताया कि अदालत में पेशी से छूट की याचिका पर कोई फैसला न होने के बावजूद 10 अप्रैल को आदियाला की जेल से जमानत पर रिहा हुआ लखवी सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद एटीसी में उपस्थित नहीं हुआ। कानून के तहत जमानत पर रिहा हुए व्यक्ति को सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित रहना चाहिए।अधिकारी ने बताया कि मामले में अदालत ने चार सरकारी और निजी गवाहों को अगली सुनवाई के लिए बयान दर्ज कराने को कहा है। सुनवाई अगले बुधवार को होगी।

 

Exit mobile version