पाकिस्तान ने ईरान में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस हमले में 12 लोग मारे गए हैं। ईरान की आधिकारिक मीडिया ने बताया कि तेहरान में संसद भवन और इमाम खोमैनी के मकबरे पर हमले किए गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा पाकिस्तान सरकार ईरानी संसद और इमाम खोमैनी के मकबरे पर आज (बुधवार) हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करती है। हमले में कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया हम इस दुख की घड़ी में ईरान के लोगों के साथ हैं।