गुजरात में तटरक्षक दल ने पाकिस्तानी नौका पकड़ी

भारतीय तटरक्षक दल ने समुद्री मार्ग से भारत में मादक पदार्थ का जत्था लाने के प्रयास को विफल करते हुए पाकिस्तान के 6 लाेगाें काे हिरासत में लिया है और उनकी नाैका काे जब्त किया है। ये लोग पाकिस्तान की अलमदीना बोट पर सवार थे।

इनके पास से मादक पदार्थ के 194 पैकेट मिले हैं।ड्रग्स डिटेक्शन किट की मदद से बरामदगी के समय किए गए परीक्षण में ये नार्कोटिक्स होने की पुष्टि हुई है। इसकी कीमत 400 से 500 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पाकिस्तानी बोट को जखौ तट पर लाया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों को डीआरआई की ओर से मुखबिर से सूचना मिली थी कि जखौ जल क्षेत्र में मादक पदार्थ कंसाइनमेंट डिलीवर करने के लिए एक पाकिस्तानी बोट आ रही है। ये अंतरराष्ट्रीय जल सीमा क्षेत्र में है। भारतीय तट रक्षक दल ने इस सूचना के अनुसार सर्च अभियान शुरू किया।

दो इंटरसेप्ट बोट की मदद से अलमदीना बोट काे देखा गया। भारतीय दल ने इसे भारतीय जल सीमा क्षेत्र में ही दबोच लिया।अंतरराष्ट्रीय जल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थ के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट के साथ एक भारतीय बोट भी पकड़ी गई है। शंका है कि ये बोट मदद के लिए वहां पर थी।

तटरक्षक दल ने इस बोट को भी पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार इस बोट पर 13 लोग सवार थे। पकड़ाई भारतीय बोट का पंजीकरण नंबर है ‘जीजे11 एमओ9630’। इस पर सवार सभी भारतीय बताए जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में इन लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *