पाकिस्तान ने सेना प्रमुख राहील शरीफ की कथित अपमानजमनक फोटो छापने को मुद्दा बनाकर इंडिया टुडे की वेबसाइट इंडिया टुडे डॉट इन को ब्लॉक कर दिया है.कई भाषाओं में छपने वाली इस मैगजीन के अंग्रेजी के एक अंक में कवर पेज पर रहील की तस्वीर छापी गई थी. इस तस्वीर में उनके गाल पर उभरा थप्पड़ का निशान छपा हुआ दिखाया गया था.
पाकिस्तान मे इंडिया टुडे का वेबसाइट खोलने पर लिखा हुआ कि आप जिस वेबसाइट पर जाना चहा रहे हैं उसके कंटेंट पर पाकिस्तान में देखे जाने पर रोक है. इस वेबसाइट पर नहीं पहुचां जा सकता है’.
आपको बता दें फाकिस्तान में इंटरनेट पर आपत्तिजनक चीजें ब्लॉक करने के लिए अधिकृत पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशंस अथॉरिटी यानि पीटीए से इसकी पृष्टि के लिए संपर्क नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि पीटीए को इस वेबसाइट को ब्लॉक करने निर्देश दिया गया था.