छह हमलावरों को मौत की सजा

pakistan

तालिबान के छह दुर्दांत आतंकियों को सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। पिछले साल दिसंबर में सैन्य स्कूल पर हुए हमले को लेकर सजा सुनाई गई है। अदालत ने इस मामले में एक आतंकी को उम्रकैद की सजा भी सुनाई है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि पेशावर में सैन्य स्कूल पर हमला कर आतंकियों ने 150 लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें ज्यादातर बच्चे थे। इस घटना के बाद आतंकी मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए पाकिस्तान की सरकार ने सैन्य अदालतों का गठन किया था।

साथ ही, मौत की सजा की तामील पर लगी पाबंदी भी हटा ली थी। संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, स्कूल पर हमला मामले को लेकर आठ के खिलाफ सैन्य अदालत सुनवाई कर रही थी। इस मामले के कई आरोपी फरार हैं। सैन्य अदालत ने मई में अल्पसंख्यक इस्मालिया समुदाय के लोगों के बस पर हमला मामले में भी एक को मौत की सजा सुनाई है। कराची के सफूरा चौरंगी इलाके में हुए इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई थी। 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …