पाकिस्तानी सेना ने तालिबान के घातक हमले के एक दिन बाद शनिवार को 28 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें आठ अफगान भी शामिल हैं.इस हमले में 42 लोग मारे गए थे.पुलिस और सुरक्षा बलों ने अहमदपुर इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया और पाकिस्तान वायु सेना के बडाबेर स्थित ठिकाने पर हुए हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया.
बडाबेर पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सूत्रों के मुताबिक हमले में इस्तेमाल की गई कार को पेशावर के मत्तानी इलाके से लाया गया था, जो एक अर्ध कबायली क्षेत्र है.आतंकवादी दो वाहनों में वायुसेना ठिकाने तक पहुंचे थे. वाहनों के मालिकों से पूछताछ की गई है.संघीय जांच एजेंसी ने बताया कि उसने हमले की एक रिपोर्ट तैयार की है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को 13 पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने वायुसेना ठिकाने पर हमला किया था. ये लोग विस्फोटकों से लैस जैकेट पहने हुए थे और स्वचालित हथियार लिए हुए थे. आतंकवादियों ने वायु सेना के 16 कर्मियों, जो परिसर के भीतर स्थित एक मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, सहित कुल 29 लोगों की हत्या कर दी. कम से कम 29 लोग घायल भी हुए. जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकी भी मारे गए.