पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और उनको नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा हालात और चरमपंथ के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह मुलाकात शरीफ के आवास पर हुई।
इसमें कहा गया है मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पेशेवर मुद्दों के बारे में चर्चा की गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनरल बाजवा ने प्रधानमंत्री को नियंत्रण रेखा पर ताजा हालात के बारे में जानकारी दी।उन्होंने देश में चरमपंथ के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी चर्चा की। बाद में सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन से भी मुलाकात की और उनको देश में सुरक्षा के हालात के बारे में जानकारी दी।