प्रधानमंत्री इमरान खान के शांति के प्रस्ताव का पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पाक ने भारत की तरफ दोस्ती और शांति का प्रस्ताव ईमानदारी के साथ बढ़ाया है, लेकिन इसे हमारी कमजोरी के तौर पर न देखा जाए।
जनरल बाजवा ने कराची में परेड को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक शांति पसंद देश है और इसी में विश्वास रखता है। इमरान खान के भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के प्रस्ताव की तारीफ करते हुए बाजवा ने कहा कि शांति से सभी को लाभ मिलेगा, हमें एक दूसरे से लड़ने के बजाय बीमारी, गरीबी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए।
पाकिस्तानी सेना ने आजादी के बाद 71 साल में आधे से अधिक समय तक देश में शासन किया। पाकिस्तान में विदेशी मामलों में हमेशा सेना का दखल रहा है। बाजवा ने कहा कि जंग से हमेशा मौतें, विनाश और कष्ट मिलते हैं। अंत में सभी मामले मेज पर ही हल होते हैं, इसलिए हम अफगानिस्तान में शांति का समर्थन कर रहे हैं।