कोर्ट ने अब्दुल रशीद गाजी हत्याकांड मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की ओर से जारी किया गया है। इसके साथ ही सेशन जज कामराम बुशरत मुफ्ती ने मुशर्रफ की उस अपील को भी खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अदालत में पेश होने से छूट की मांग की थी।कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मुशर्रफ अगर खुद कोर्ट में पेश नहीं हुए, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर 24 जुलाई को अदालत में पेश करेगी। इसके साथ ही अदालत ने अगली तारीख पर पेश न होने पर उनके मुचलके की रकम भी जब्त कर लेने की बात कही है।2 सितंबर 2013 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मुशर्रफ के खिलाफ पूर्व मौलवी अब्दुल रशीद गाजी और उसकी मां की हत्या का केस दर्ज किया गया है। इनकी हत्या लाल मस्जिद ऑपरेशन के दौरान हुई थी।