पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर से अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष चुने गए। हालांकि, पनामा पेपर्स लीक के बाद वह पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने के लिए दबाव का सामना कर रहे थे।
पीएमएल (एन) ने एक अंतरदलीय चुनाव में 66 वर्षीय शरीफ को निर्विरोध फिर से पार्टी प्रमुख चुन लिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजा जफरूल हक पार्टी के चेयरमैन चुने गए हैं। वह भी निर्विरोध चुने गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता सरताज अजीज, सर अंजाम खान, याकूब खान और मीर चंगेज खान मारी को पार्टी उपाध्यक्ष चुना गया है।
चौधरी जफर इकबाल के नेतृत्व वाली एक पांच सदस्यीय चुनाव समिति ने चुनाव का आयोजन किया। शरीफ को ऐसे वक्त में पीएमएल (एन) प्रमुख गया है जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
इस पद दोबारा चुने जाने के बाद शरीफ ने खबर पख्तूनख्वा के पश्चिमोत्तर में उनके समर्थकों को नजरअंदाज करने के लिए खान की आलोचना की। दोबारा चुने जाने के शीघ्र बाद शरीफ ने कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा देश का विकास है और उनकी पार्टी काम के आधार पर साल 2018 का चुनाव लड़ेगी।