गुट-निरपेक्ष आंदोलन के 17वें सम्मेलन में वरिष्ठ अधिकारी स्तरीय विचार-विमर्श के दौरान आतंकवाद निरोधक कार्रवाई पर कार्यसमूह बनाने के भारत के प्रायोजित प्रस्ताव का पाकिस्तान ने विरोध किया है।सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, नाम में राजनयिकों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद पर कार्रवाई के समन्वय के लिए कार्यसमूह बनाने की दिशा में बात की तो पाकिस्तानी प्रतिनिधि तसनीम असलम ने अकेले इसके खिलाफ विचार रखे और प्रस्ताव को लेकर बनी आम-सहमति की भी मुखालफत की।
प्रस्ताव को बड़ी संख्या में नाम के प्रतिनिधियों का समर्थन है।सूत्रों ने कहा अलग-थलग पड़ने के बावजूद पाकिस्तान प्रस्ताव को रोकने के लिए विरोध पर अड़ा रहा और उसने जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद पर आम-सहमति नहीं हो सकती। नाम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विदेश राज्यमंत्री एम.जे. अकबर कर रहे हैं। मंत्री स्तरीय सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय मंत्री के कड़े रूख के बाद भारत के प्रस्ताव को अच्छा समर्थन मिला।
गौरतलब है कि अभी तक अकबर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की कोई मुलाकात नहीं हुई है। अजीज भी सम्मेलन में शामिल होने यहां आये हैं। सूत्रों ने कहा, ‘भारतीय प्रस्ताव का उद्देश्य नाम के सदस्य देशों के बीच व्यापक सहयोग विकसित करना है जो आतंकवाद से सर्वाधिक पीड़ित रहे हैं। दुनिया के सभी हिस्सों से 20 नाम सदस्य देशों ने प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन किया और केवल पाकिस्तान ने इस व्यापक समर्थन प्राप्त प्रस्ताव पर विरोध जताया।