पाकिस्तानी सैनिकों ने आज नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए.पुलिस महानिरीक्षक जॉनी विलियम ने कहा पाकिस्तान की ओर से आज नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गोलाबारी की गई जिसमें दो नागरिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा से लगे मेंढर तहसील के बालकोटे और मानकोटे क्षेत्रों में आज अपरान्ह गोलीबारी और गोलाबारी हुई थी.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए आज रजौरी जिले के भीमभेर गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित इलाकों में गोलाबारी की थी.रक्षा प्रवक्ता ने कहा पाकिस्तानी सेना ने आज दोपहर 12:30 बजे से बीजी सेक्टर में बिना उकसावे के संघषर्विराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 82 एमएम के मोर्टार दागे. भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर रात में गोलीबारी और गोलाबारी की कोई खबर नहीं है.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने कहा जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात से किसी गोलीबारी की घटना की खबर नहीं है.