पाक का दावा गिरफ्तार व्यक्ति रॉ का पूर्व एजेंट, भारत ने नकारा

raw-officer_650x400_6145890

पाकिस्तानी सिक्युरिटी फोर्सेस ने एक रॉ एजेंट को अरेस्ट करने का दावा किया है। शुक्रवार को पाक ने विरोध दर्ज कराने के लिए इंडियन हाई कमिश्नर को भी तलब किया। भारत सरकार का कहना है कि गिरफ्तार शख्स इंडियन नेवी का ऑफिसर रहा है लेकिन प्री-मैच्योर रिटायरमेंट के बाद उसका सरकार से कोई लेनादेना नहीं रहा।

शुक्रवार को पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी ने भारतीय हाई कमिश्नर गौतम बम्बावाले को समन किया और विरोध दर्ज कराया।पाकिस्तान फॉरेन ऑफिस ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट गैरकानूनी रूप से पाकिस्तान में घुसा।स्टेटमेंट के मुताबिक गुरुवार को अरेस्ट किया गया कथित एजेंट बलूचिस्तान और कराची में रह रहे एंटी पाकिस्तानी लोगों के संपर्क में था।

बलूचिस्तान के होम मिनिस्टर मीर सरफराज बुगती ने गुरुवार को कहा कि अरेस्ट किए गए शख्स का नाम भूषण यादव है।बुगती के मुताबिक भूषण इंडियन नेवी में कमांडर रैंक का ऑफिसर है।उनका दावा है कि भूषण बलूच अलगाववादियों और आतंकियों के कॉन्टैक्ट में था। उन्हें बलूचिस्तान में कम्युनल राइट्स के लिए उकसा रहा था।हालांकि, बुगती ने ये नहीं बताया कि भूषण को कहां से अरेस्ट किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूषण को अफगानिस्तान बार्डर के पास बलूचिस्तान के चमन इलाके से अरेस्ट किया गया।पाकिस्तान पहले भी भारत पर कराची और बलूचिस्तान में हिंसा भड़काने का आरोप लगाता रहा है।ऐसा पहली बार हुआ है जब उसने किसी रॉ एजेंट को अरेस्ट करने का दावा किया है।

हालांकि भारत ने पाकिस्तान के आरोपों का खंडन किया है।आरोपों के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अरेस्ट किया गया शख्स नेवी का पूर्व ऑफिसर है।उसने नेवी से वॉलेंट्री रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद उसका सरकार से कोई सम्पर्क नहीं है।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *