पाकिस्तान को आठ एफ 16 विमानों की बिक्री रोकने के कांग्रेस के फैसले को लेकर पैदा हुए विवाद के चलते अमेरिका के साथ पाक के संबंधों पर असर पड़ा है.विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने यह बात कही है. सीनेट के समक्ष अजीज ने स्पष्ट शब्दों में स्वीकार किया कि एफ 16 को लेकर पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध पिछले तीन महीनों में दबाव में रहे हैं लेकिन दोनों पक्ष इसे सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं.
एफ 16 विमानों की ब्रिकी पर प्रस्तावित सब्सिडी को वापस लेने के अमेरिकी फैसले पर बहस के दौरान गुरुवार को अजीज ने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में, ऊपर की ओर बढ़ रहे रिश्तों में गिरावट का दौर देखा गया है जो कि आठ एफ 16 विमानों की आंशिक फंडिंग को रोकने के अमेरिकी कांग्रेस के फैसले में झलकता है.अजीज ने अपने भाषण के दौरान कम से कम तीन बार ‘इंडिया फेक्टर’ का भी जिक्र किया.