लाहौर में ईस्टर का उत्सव मनाए जाने के दौरान एक भीड़-भाड़ वाले पार्क में एक आत्मघाती विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत 64 लोग मारे गए और करीब 250 लोग घायल हो गए.शहर में इकबाल कस्बा इलाके के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में ईसाइयों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे तभी शाम में विस्फोट हुआ. लाहौर के पुलिस उपनिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, यह एक जोरदार धमाका था.
संदेह है कि पार्क के मेन गेट के पास आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. शुरुआती सूचनाओं के मुताबिक यह एक आत्मघाती विस्फोट था.विस्फोट शहर के केंद्र के निकट एक पॉश इलाके में गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुआ.प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, पार्क में रक्त और अंगों के हिस्से बिखरे पड़े थे. वहां पर रविवार शाम महिला और बच्चों समेत बड़ी संख्या में पारिवारिक लोग मौजूद थे.
पंजाब प्रांत के मंत्री बिलाल यासीन ने पुष्टि की है कि विस्फोट में 64 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 250 लोग घायल हो गए.पार्क लाहौर में पॉश इलाके में स्थित है. इसी शहर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का घर है. इसे अपेक्षाकृत शांत इलाका माना जाता है.पंजाब आपात सेवा बचाव ‘1122’ की प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया, अब भी काफी लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया, 100 से ज्यादा घायलों को लाहौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों ने बताया, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. लाहौर के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है. घायलों को रक्तदान के लिए लोगों से अपील की गई है. मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी हैं.मायो अस्पताल में पीड़ितों में से एक सलीम शाहिद ने कहा, जब जोरदार विस्फोट हुआ मेरे दो बच्चे झूले पर थे. बच्चे और मैं जमीन पर गिर गया. मैं अर्धमूर्छित हो गया.जब चेतना आई तो मैं बच्चों की तलाश में भागा. ऊपर वाले का शुक्र है वह जीवित हैं और उनके माथे पर चोट आयी. इलाके को पुलिस की भारी टुकड़ी ने घेर लिया है.