नेता इमरान खान ने दावा किया कि वह शरीफ माफिया से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, अपनी पार्टी की सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि मैं बेसब्री से आम चुनाव 2018 के बड़े मैच का इंतजार कर रहा हूं.
आपको बता दें कि इमरान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शरीफ माफिया का नाम दिया है. शनिवार को मुत्ताहिदा कौमी आंदोलन के नेता आमिर लियाकत हुसैन ने भी पीटीआई में शामिल होने का फैसला किया.
उन्होंने अपनी सोशल मीडिया टीम से कहा कि आप लोग शरीफ माफिया के खिलाफ जनमत को तैयार करने के लिए, नए विचारों का प्रसार करें. साथ ही बदलाव लाने के लिए नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाएं.
इमरान ने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय संपदा लूटा और इसे विदेश में रख दिया था. उन्होंने कहा कि पीटीआई के वालंटियर्स और उनके जुनून से, नवाज शरीफ की पार्टी (पीएमएल-एन) द्वारा वित्तपोषित माफिया (सोशल मीडिया) को हराना ही होगा.
उन्होंने कहा कि अगला आम चुनाव पाकिस्तान में युवाओं के भाग्य का फैसला करेगा. खान ने कहा कि उनकी पार्टी उम्मीदवारों को योग्यता और निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता के आधार पर ही टिकट देगी. एक ही निर्वाचन क्षेत्र से कई उम्मीदवारों के मामले में सर्वे आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सरकार पर परियोजनाओं के नाम पर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया. गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार (12 मार्च) को इमरान खान ने पाकिस्तान को ऐसा देश बनाने का वादा किया था, जैसी परिकल्पना मुहम्मद अली जिन्ना और मुहम्मद इकबाल ने की थी.