Ab Bolega India!

बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इमरान खान ने लगाया सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध

पाकिस्तान में कोरोनावायरस महामारी के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है, ऐसे में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही लोगों द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं के पालन की आवश्यकता की बात को भी दोहराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति की एक बैठक के बाद देश को संबोधित करते हुए खान ने लोगों से मास्क पहनने और दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।कोविड-19 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सार्वजनिक समारोहों को भी रद्द कर दिया और अन्य राजनीतिक दलों को नियमों का पालन करने को कहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शादी-ब्याह का आयोजन केवल खुले स्थान में ही करने की अनुमति दी जाएगी और इनमें मेहमानों की संख्या 300 से अधिक नहीं मानी जाएंगी, जबकि फैक्ट्री, दुकानें, जिन पर लोगों की आजीविका निर्भर है, वे खुली रहेंगी।

Exit mobile version