CBI के निशाने पर दाऊद का गुटखा कारोबार

dawood-ibrahim-l

सीबीआई ने दाऊद इब्राहिम के गुटखा कारोबार को लेकर पाकिस्‍तान, यूएई और ब्रिटेन से अदालत के माध्यम से जानकारी मांगी है। जांच एजेंसी का कहना है कि दो भारतीय गुटखा व्यवसाइयों की मदद से दाऊद ने गुटखा कारोबार स्थापित किया है।जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने दाऊद इब्राहिम और उसके साथी अनीस इब्राहिम पर शिकंजा कसते हुए गुटखा कारोबार करने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया है।

इन दोनों माफिया सरगना के अलावा सीबीआई ने गोवा पान मसाला के मालिक जेएम जोशी और मानिकचंद गुटका के प्रमुख आरएल धारीवाल के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया है। गौर हो हो कि पुणे के गुटखा किंग धारीवाल और जोशी पर दाऊद को अवैध तरीके से कराची में दाऊद की गुटखा फैक्ट्री लगवाने का केस चल रहा है. यह धंधा उसका भाई अनीस इब्राहिम चलाता है।


 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र की विशेष अदालत में इन सभी के अलावा दाऊद के बहनोई अब्दुल हामिद अंतुले और सलीम मोहम्मद घौसा के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया है।हाल ही में सीबीआई ने दाउद इब्राहिम, उसके रिश्तेदार ए एच अंतुले, उसके समर्थक सलीम मोहम्मद घौस, गोवा गुटका के व्यापारी जे एम जोशी और आरएल धारीवाल के खिलाफ अनीस इब्राहिम को पाकिस्तान में सिंध प्रांत के हैदराबाद में गुटका संयंत्र लगाने में कथित मदद पहुंचाने को लेकर पूरक आरोप पत्र दायर किया है।

सूत्रों के अनुसार मुम्बई पुलिस ने मुस्तफा कबीरा की शिकायत पर इस मामले की जांच की थी. इस शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्ष 2002 में फरवरी-मई के दौरान मुस्तफा से इस बात के लिए संपर्क किया गया था कि वह राजेश पंचारिया से 2.16 लाख रूपए में गुटका पाउच पैकेजिंग मशीन खरीदे और उन्हें अनीस के अन्य सहयोगियों के माध्यम से कराची में उसके पास भेजे।जांच के दैरान गोवा गुटका के जोशी और मानिकचंद गुटका के धारीवाल की कथित संलिप्तता भी सामने आयी थी. महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध में सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया था।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *