अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि पाकिस्तान के पेशावर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के दो कर्मचारी और कुछ सैनिक शक्तिशाली विस्फोट में मारे गये हैं.श्री कैरी ने वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में कहा ‘‘मंगलवार की सुबह नींद से जागने के साथ ही मुझे खबर मिली कि हमने पेशावर में अपने वाणिज्य दूतावास के दो कर्मचारी खो दिये हैं.
ये कर्मचारी नशा उन्मूलन मिशन से जुड़े हुए थे. उनके साथ उनकी रक्षा में तैनात कई सैनिक भी मारे गये.विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.