पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने वाला एक बड़ा खुलासा हुआ है.पाकिस्तानी सेना भले ही भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को झूठा बता रही हो लेकिन खुलासा हुआ है कि इस ऑपरेशन के बाद मारे गए आतंकियों के शव पाक सेना ट्रकों में भरकर ले गयी और उन्हें दफन कर दिया.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के दो चश्मदीद सामने आए हैं. दोनों चश्मदीदों ने हमले की पुष्टि की है.अखबार के मुताबिक हमले में मारे गए आतंकियों की लाशें पाकिस्तानी सेना 29 सितंबर को तड़के ट्रक में लादकर ले गई थी और किसी अज्ञात जगह पर गुपचुप तरीके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
अखबार के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि हमले में आतंकवादियों की पनाहगाहों को तबाह कर दिया गया. दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई.चश्मदीदों ने बताया कि अल-हावी ब्रिज के पास उन्होंने उस रात तेज धमाके की आवाजें भी सुनीं.
अखबार के मुताबिक इस हमले में जिहादियों के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है.भारतीय सेना नें 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात को नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.