अल-कायदा चीफ अब्दाली मारा गया

al-qaeda

अल-कायदा चीफ अब्दाली आतंकवाद निरोधक कमांडो के हमले में लाहौर के निकट मारा गया और इस तरह से एक खुफिया एजेंसी के कार्यालयों पर हमले के उनके षड्यंत्र को विफल कर दिया गया। यह जानकारी आज पंजाब के गृह मंत्री ने दी। पंजाब के गृह मंत्री कर्नल (रिटायर्ड) शुजा खानजादा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अल-कायदा के मारे गए प्रमुख की पहचान अब्दाली के रूप में हुई है जो मुरीदके का रहने वाला था। खानजादा ने कहा, ‘लाहौर के निकट सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सोमवार को मारे गए चार आतंकवादियों में से एक पाकिस्तान में अल..कायदा नेटवर्क का प्रमुख था।’ 

मंत्री ने दावा किया कि अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप का प्रमुख मौलाना असीम उमर है जो भारतीय नागरिक है और अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। इससे पहले अमेरिकी नागरिक महमूद उपमहाद्वीप में अल-कायदा नेटवर्क का प्रमुख था। वह ड्रोन हमले में मारा गया था।अल-कायदा के नेता अयमन अल जवाहिरी ने सितम्बर में भारतीय उपमहाद्वीप में अल..कायदा के गठन की घोषणा की थी। सोमवार की कार्रवाई समूह के खिलाफ लाहौर में पहला अभियान था।

 

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …