पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में डेंगू फीवर के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है।प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में दक्षिणी सिंध प्रांत में डेंगू फीवर के कुल 3,515 नए मामले सामने आए हैं।रिपोर्ट के अनुसार प्रांत के हैदराबाद डिवीजन में सबसे अधिक 1,623 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद लरकाना डिवीजन में 847 मामले दर्ज किए गए।
प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी पंजाब प्रांत में डेंगू फीवर के 221 मामले सामने आए।पाक की राजधानी लाहौर में डेंगू फीवर के 98 मरीज सामने आए, इसके बाद रावलपिंडी शहर में 79 मरीजों पाए गए।पंजाब में इस साल कुल डेंगू फीवर के मरीजों की संख्या 2,766 हो गई है।
डेंगू फीवर के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी अधिकारियों ने एंटी-डेंगू कैंपेन शुरू किया है।कथित तौर पर हाल ही में डेंगू का प्रकोप देश में मानसून की बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद सामने आया है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार देश का एक बड़ा हिस्सा पिछले कुछ हफ्तों से रुके हुए बाढ़ के पानी की चपेट में है, जिसके चलते डेंगू फीवर समेत कई तरह की बीमारियां सामने आ रही हैं।