उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में शनिवार अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 9 आतंकी मारे गए। सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन ने अफगानी सीमा से लगे शवाल इलाके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए गए घरों पर दो मिसाइल दागे गए। जिसमें कम से कम 9 आतंकी ढेर हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए सभी अफगान तालिबानी आतंकी थे।गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्मी ने पिछले साल जून महीने में ‘जर्ब ए अज्ब’ नामक अभियान शुरू किया। जिसका उद्देश्य इलाके से तालिबानी आतंकियों का खात्मा करना है।