हाफिज सईद अपने आतंकियों को आईएस (इस्लामिक स्टेट) में शामिल होने के लिए भेज रहा है। इसका खुलासा पाकिस्तान में एंटी-टेरेरिस्ट डिपार्टमेंट ने किया है। जमात उद-दावा के आठ लोगों को पिछले दिनों पकड़ा गया था। इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। ये सभी आईएस में शामिल होने के लिए जा रहे थे।पाकिस्तान के डॉन अखबार ने इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से बताया है कि पंजाब सूबे के सियालकोट में छापे में ये लोग पकड़े गए।ये पहले जमात उद-दावा के लिए काम कर रहे थे। इनसे बरामद दस्तावेज और पूछताछ में पता चला है कि इनमें से तीन ने आतंकी ट्रेनिंग ली है।
ये लोग यहां आईएस का नेटवर्क फैलाना चाहते थे।आईएस पाकिस्तान में भी अपना नेटवर्क तेजी से फैलाने की कोशिश में है।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पंजाब में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान में सरकार को अस्थिर करने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिश चल रही है।