पाकिस्तान में एक ट्रक और एक यात्री वैन आपस में टकरा गए, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.जियो न्यूज के अनुसार, मृतक एक ही परिवार के थे और प्रांतीय राजधानी लाहौर से फैसलाबाद नगर जा रहे थे. दुर्घटना फैसलाबाद के निकट उस वक्त हुई, जब वैन सुपर हाईवे ने निकलने ही वाली थी.
घटना में कई महिलाएं एवं बच्चे भी घायल हो गए और घटना के बाद वहां पहुंचे बचाव दल ने उन्हें फैसलाबाद के एलाइड अस्पताल में भर्ती करा दिया है.दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है, जिसके बाद वैन या ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.