पाकिस्तान में 40 आतंकियों की मौत

pakishan-khuni-khel

सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान के शावल घाटी में हवाई हमले किए, जिसमें 40 आतंकवादी मारे गए हैं।इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आइएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर शावल घाटी में हवाई हमले किए गए, जिसमें 40 आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गृहमंत्री कर्नल (सेवानिवृत्त) शुजा खानजादा की अपने पार्टी कार्यालय में कल हुए आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। उनके साथ इस हमले में कई अन्य लोग भी मारे गए थे। सेना प्रमुख जनरल राहिल ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए खुफिया एजेंसियों को आतंकवादियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। उसके बाद सुरक्षा बलों ने शावल घाटी में हवाई हमले किए।गौरतलब है कि बीती 14 जुलाई को उत्तरी वजीरिस्तान के अलवारा में सेना के हवाई हमले में 14 आतंकवादी मारे गए थे।

Check Also

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च के लिए रहना होगा तैयार : इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में हकीकी आजादी मार्च …